कौशाम्बी,
मेले में किसी बात को लेकर हुआ विवाद,विवाद में एक युवक को मार दिया चाकू,युवक गंभीर घायल,घटना CCTV में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में गांव में चल रहे मेले में किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया,विवाद के दौरान मारपीट शुरू हो गई,इसी दौरान किसी ने एक युवक को चाकू से हमला कर दिया,हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया,घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई,घटना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के हर्रायपुर की है जहा मेले में अरुण कुमार पुत्र स्व. फूलचंद्र पर चार युवकों ने मामूली विवाद में चाकू से हमला कर दिया,हमले में घायल युवक को पुलिस ने CHC आलमचन्द में भर्ती कराया जहा से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया,वही घायल के परिजनों की तहरीर कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।