कौशाम्बी,
शराबी पति की प्रताड़ना से परेशान पत्नी ने पति की पुलिस से की शिकायत,गुस्से में पति ने खा लिया नशीला पदार्थ,हालत गंभीर,
यूपी के कौशाम्बी जिले में करारी थाना क्षेत्र के थांबा अलावलपुर गांव में रविवार को एक घरेलू विवाद ने नाटकीय मोड़ ले लिया। पत्नी द्वारा थाने में शिकायत किए जाने के बाद शराब के नशे के आदी पति ने गुस्से में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत गंभीर होने पर उसे मंझनपुर जिला अस्पताल से प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
करारी थाना क्षेत्र के थांबा अलावलपुर की नीता देवी पत्नी राम स्वरूप ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका पति शराबी और नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जो शराब पीकर उसे गाली-गलौज करता है और मारपीट करता है। महिला ने कहा कि पति घर-परिवार की जिम्मेदारी नहीं निभाता, छह छोटे-छोटे बच्चों के पालन-पोषण की भी चिंता नहीं करता और दिनभर नशे में धुत रहता है।
पीड़िता के अनुसार, पति ने खेत को गिरवी रख दिया है और घर बेचने की धमकी भी दे चुका है। रविवार की सुबह करीब आठ बजे उसने शराब के नशे में बुरी तरह मारा-पीटा और घर में आग लगाने की कोशिश की। जब पीड़िता ने इसकी शिकायत करारी थाने में जाकर दी, तो थोड़ी देर बाद ही उसका पति राम स्वरूप जहरीला पदार्थ खाकर गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही परिजन और ग्रामीण पहुंचे और एम्बुलेंस की मदद से उसे मंझनपुर जिला अस्पताल ले गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे प्रयागराज के स्वरूप रानी अस्पताल रेफर कर दिया।
इस मामले में मंझनपुर सीओ (सीओ) शिवांक सिंह ने बताया कि थाना करारी क्षेत्र की महिला नीता देवी ने अपने पति के खिलाफ शराबखोरी और घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत प्राप्त होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इसी दौरान सूचना मिली कि महिला के पति ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया। फिलहाल उसका इलाज जारी है, मामले की जांच की जा रही है।