कौशाम्बी में गल्ला व्यापारी से लूट का आरोपी 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल और अरेस्ट

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में गल्ला व्यापारी से लूट का आरोपी 15 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल और अरेस्ट,

यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस ने अपराध पर जोरदार शिकंजा कसते हुए ₹15,000 के इनामी बदमाश रचित सरोज को पुलिस मुठभेड़ के बाद घायल अवस्था में अरेस्ट कर लिया है। मुठभेड़ थाना महेवाघाट क्षेत्र में हुई है, जहां पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और खुफिया सूचना के आधार पर बदमाश को घेर लिया।

आरोपी रचित सरोज पुत्र छेदीलाल उर्फ छिद्दू, निवासी मितवापुर थाना संदीपनघाट, 18 जुलाई को गल्ला व्यापारी लालचंद केशरवानी से ₹20,000 की लूट में वांछित था। उस घटना में उसका साथी धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना थाना करारी, पिपरी पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पहले ही अरेस्ट हो चुका था, जबकि रचित घटना के बाद से फरार था।

एसपी राजेश कुमार ने फरार अपराधी पर ₹15,000 का इनाम घोषित किया था। आज महेवाघाट थाना पुलिस ने बदमाश के आने की सूचना पर इलाके में घेराबंदी कर दी। खुद को बचाने के लिए बदमाश रचित ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे दबोच लिया।घायल बदमाश को जिला चिकित्सालय मंझनपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor