कौशाम्बी में गैंगरेप का फर्जी मुकदमा लिखाने वाली महिला के साथ शामिल षड्यंत्रकारी जिला पंचायत सदस्य सहित 4 को पुलिस ने भेजा जेल,पुलिस ने दो बेगुनाहों को जेल जाने से बचाया

कौशाम्बी,

गैंगरेप का फर्जी मुकदमा लिखाने वाली महिला के साथ शामिल षड्यंत्रकारी जिला पंचायत सदस्य सहित 4 को पुलिस ने भेजा जेल,पुलिस ने दो बेगुनाहों को जेल जाने से बचाया,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दो बेगुनाहों पर गैंगरेप का फर्जी आरोप लगा कर मुकदमा लिखाने वाली महिला उसके साथ शामिल षड्यंत्रकारी जिला पंचायत सदस्य सहित 4 को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजने का मामला सामने आया है,इस मामले में पुलिस ने दो बेगुनाहों को जेल जाने से बचा लिया और आरोपियो को जेल भेज दिया गया।एसपी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया और फर्जी मुकदमा लिखाने वालो को एक संदेश दिया है कि अब फर्जी मुकदमा लिखाने वाले भी जेल भेजे जाएंगे।

मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के मनकापुर गांव का है जहा की महिला हीरामनी सरोज पत्नी मूलचंद्र ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि 26 सितंबर की शाम को जब वह बकरी चरा रही थी तभी चार पहिया वाहन से आए हुए दो युवकों जुबैर और पप्पू ने उसके साथ गैंगरेप किया,जिसकी सूचना महिला ने स्थानीय पुलिस को न देकर दूसरे दिन एसपी से की थी,एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामला दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो मामला संदिग्ध निकला और सर्विलांस टीम की सहायता से मोबाइल की लोकेशन और डाटा निकाला गया तो आरोपी बनाए गए युवक जुबैर की लोकेशन सिराथू स्थित एक अस्पताल में निकली जहां वह अपने 5 साल के मासूम बच्चे का इलाज कराने के लिए एक हफ्ते से अस्पताल में ही था।

एसपी ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की गई तो इस मामले में एक जिला पंचायत सदस्य शेर मोहम्मद उर्फ शेरू का नाम षड्यंत्रकारी में आया,शेरू को पुलिस ने उठाया तो मामले का खुलासा हो गया,जिला पंचायत सदस्य शेरू की पूछताछ में फकीर बख्श उर्फ गुन्ना बाबा,उसके दो बेटे मोहम्मद हसन,मोहम्मद हुसैन एवं महिला हीरामनी के भतीजे अर्जुन का नाम सामने आया।

महिला ने पूछताछ में बताया कि मुकदमा लिखाने पर उसको 5 लाख रुपया नगद,एक बिस्वा बेशकीमती जमीन हाइवे पर और SC/ST एक्ट के तहत मामला दर्ज होने पर 8.25 लाख रुपए शासन से मिलने वाला रुपया भी मिल जाएगा,जिसकी लालच में आकर उसने मामला दर्ज कराया था।

जानकारी की गई तो पता चला कि फकीर बख्श उर्फ गुन्ना बाबा जोकि एक मजार में पूजा पाठ का काम करता था,जिसकी शिकायत एक बार जुबैर ने की थी और एक जमीन का मामला भी था,जिसको लेकर गुन्ना बाबा रंजिश रखता था,वही जिला पंचायत सदस्य शेरू का पप्पू से भी पुरानी रंजिश चल रही थी,जिसको लेकर यह पूरा षडयंत्र रचा गया था।

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले में अभी तक महिला सहित चार आरोपियों को अरेस्ट किया गया है,जबकि इसमें शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है,वही इस मामले से लोगों में एक संदेश जायेगा कि यदि कोई ऐसे किसी भी व्यक्ति पर फर्जी मुकदमा दर्ज कराता है जिसमें आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान है,और वह मामला फर्जी पाया जाता है तो उसको भी उन्हीं धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।

 

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor