कौशाम्बी,
जहरीले सांप के काटने से मासूम बच्ची की मौत,बाथरूम से लौटकर सोई फिर नहीं उठी मासूम,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिलें में रविवार की भोर में बाथरूम कर वापस लौटकर बिस्तर ओर सोई 6 साल की मासूम बच्ची को परिजन जगाते रहे लेकिन वह नहीं उठी,बच्ची को लेकर परिजन अस्पताल भागे,डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया,जानकारी मिली कि मासूम बच्ची को बाथरूम के दौरान किसी जहरीले सांप ने काट लिया,जिससे उसकी मौत हो गई।घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना पिपरी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत चायल कस्बा के वार्ड नम्बर 01 डीहा की है जहा अंशिका पुत्री राजेन्द्र कुमार उम्र 6 वर्ष रविवार को भोर में बाथरूम के लिए गई थी जहा उसे सांप ने डंस लिया,लेकिन बच्ची को कुछ पता नहीं चल, फिर बच्ची वापस आकर अपने बिस्तर पर सो गई, सुबह जब परिजन जगा रहे थे लेकिन वह नहीं उठी,परिजन उसे नजदीक के अस्पताल ले गए जहा डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।मासूम बच्ची की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।