उत्तर प्रदेश,
भरे बाजार स्पाइडर-मैन बनकर महिलाओं के बीच अश्लीलता कर रील बनाने वाला युवक अरेस्ट,पुलिस के सामने मांगता रहा माफी,
यूपी के सहारनपुर के देवबंद में स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर भरे बाजार भीड़ भाड़ वाले इलाके में महिलाओं के बीच अमर्यादित आचरण करने वाले युवक को पुलिस ने अरेस्ट किया है। युवक पर स्पाइडर-मैन बनने का ऐसा जुनून चढ़ा कि वह अपनी मर्यादा और सभ्यता को ही भूल बैठा।
रील बनाने के चक्कर में आरोपी युवक स्पाइडर-मैन का मुखौटा लगाकर महिलाओं के पीछे अचानक पहुंच कूद कर डांस और अश्लील हरकतें करने लगता था। पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने 24 घंटे बाद ही युवक को अरेस्ट कर उसके सर से स्पाइडर-मैन का भूत भी उतार दिया।जिसके बाद युवक पुलिस के सामने और समाज से माफी मांगता रहा,लेकिन पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।