कौशाम्बी,
किसान भाई कृषि यंत्र बुकिंग के लिए 29 अक्टूबर तक करें आनलाइन आवेदन,
यूपी के कौशाम्बी उप कृषि निदेशक सतेन्द्र कुमार ने जनपद के सभी किसान भाइयों को सूचित किया है कि वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग द्वारा संचालित कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनान्तर्गत फार्म मशीनरी बैंक, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कृषि ड्रोन, फसल अवशेष प्रबंधन के कृषि यंत्र एवं अन्य कृषि यंत्र/कृषि रक्षा उपकरण इत्यादि पर अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग 15 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11ः00 बजे से 29 अक्टूबर की रात्रि 12ः00 बजे तक विभागीय पोर्टल https://agridarshan.up.gov.in पर कर सकतें हैं।
उन्हानें यह भी बताया कि 27 जून,2025 से 12 जुलाई,2025 के मध्य हुयी बुकिंग में जिन किसानों ने सब मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग एवं कृषि ड्रोन तथा प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्राप रेज्ड्यू योजनान्तर्गत कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए आवेदन कर चुके हैं, उन्हें पुनः आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
उन्होंने बताया कि कृषि यंत्रों के विभागीय पोर्टल पर विकासखण्डवार फीड लक्ष्यों के सापेक्ष कृषक स्वयं से सम्बन्धित विकासखण्ड में इच्छुक कृषि यंत्र/उपकरण की ऑनलाइन बुकिंग करा सकते हैं।