कारोबार में आधा मुनाफा का लालच देकर लिए एक लाख रुपए नहीं दे रहा वापस,सिक्योरिटी के लिए दी गई चेक भी हुई बाउंस,पुलिस से शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई

कौशाम्बी,

कारोबार में आधा मुनाफा का लालच देकर लिए एक लाख रुपए नहीं दे रहा वापस,सिक्योरिटी के लिए दी गई चेक भी हुई बाउंस,पुलिस से शिकायत के बावजूद नहीं हुई सुनवाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पान की दुकान चलाने वाले एक युवक को आम का कारोबार करने और उससे आधा मुनाफा देने का लालच देकर एक युवक ने एक लाख रुपए ले लिए,जिसकी सिक्योरिटी के लिए उसने एक एग्रीमेंट कराया और दो चेक भी दिए,लेकिन कई महीने बीत जाने के बावजूद रुपया वापस नहीं दे रहा है, पीड़ित ने उसके द्वारा सिक्योरिटी के रूप में दी गई दिनों चेक को बैंक में लगाया तो चेक भी बाउंस हो गई,पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र का है जहा के मोहम्मद अहमद पुत्र एकलाख अहमद निवासी वार्ड नं0 14, रसूलपुर काजी (नगर पालिका परिषद भरवारी) से मो० अजमल पुत्र मो० आजम निवासी असद उल्लापुर रोही, थाना कोखराज ने आम के कारोबार के लिए उससे एक लाख रूपये नगद फूलबाबू व मो० इलियास के सामने 30.05.2025 को लिया था।मो० अजमल ने कहा था कि आम का सीजन खत्म होने के 10 दिन बाद उसका पूरा रुपया वापस कर देगा तथा कारोबार में जो भी खर्चा होगा उसे काट कर मुनाफे में आधा आधा हिस्सा होगा।

आरोप है कि कुछ दिन बाद जब आम का सीजन खत्म हो गया तब उसने मो० अजमल से अपने रुपयों की मांग किया तो उसने उसको 50,000 – 50,000/-रूपये के दो चेक दिया,जिसको उसने अपने बैंक में लगाया तो चेक को बाउंस हो गया। जिसके बाद जब उसने अजमल से अपने रुपए मांगे तो अजमल ने उसको माँ बहन की भद्दी भद्दी गाली गलौज दी व जान से मारने की धमकी देने लगा तथा कहा कि दुबारा इधर दिखायी मत पड़ना नही तो जान से मार दूँगा। घटना की सूचना थाना कोखराज में दिया, किन्तु कोई कार्यवाई नही हुई।पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय और मदद की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor