कौशाम्बी,
दीपावली पर पटाखे बिक्री किए जाने वाले चिह्नित स्थानों का डीएम,एसपी ने किया निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आगामी त्यौहार धनतेरस, दीपावली एवं भाई दूज के मद्देनजर जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु शनिवार को एसपी राजेश कुमार एवं डीएम मधुसूदन हुल्गी थाना मंझनपुर क्षेत्र अंतर्गत कस्बा ओसा में पटाखा की दुकान लगने वाले स्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान दुकानदारों को अग्नि सुरक्षा मानकों के पालन, उचित दूरी बनाए रखने एवं लाइसेंस संबंधी नियमों के अनुपालन हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सीओ मंझनपुर शिवांक सिंह एवं एसडीएम मंझनपुर भी उपस्थित रहे।