बेटे की ब्रेन हैमरेज के चलते हुई मौत,बेटे की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई मां और मां की भी हो गई मौत,एक दिन में दो मौत से परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

बेटे की ब्रेन हैमरेज के चलते हुई मौत,बेटे की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई मां और मां की भी हो गई मौत,एक दिन में दो मौत से परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले में ब्रेन हैमरेज के चलते एक युवक की मौत हो गई,बेटे की मौत की सूचना घर पहुंची तो मां बेटे की मौत का सदमा नहीं बर्दाश्त कर पाई और मां की भी मौत हो गई,एक दिन में दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,एक साथ दो दो मौत होने की खबर से गांव में गम का माहौल है।

मामला कडाधाम कोतवाली क्षेत्र के देवीगंज का है जहा के देवीगंज बाजार निवासी व्यापारी नन्द किशोर अग्रहरि का बडा बेटा हरिश्चन्द्र अग्रहरि (45) जो 5-6वर्ष पहले प्रयागराज में भी एक किराना की दूकान खोल रखा था। जब कि छोटा बेटा गुड्डू पिता के कारोबार में सहयोग करता था। 10 दिनों पहले बड़े बेटे हरिश्चन्द्र को ब्रेन हैमरेज हो गया, उसे गंभीर हालत में प्रयागराज के फिनिक्स हास्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

शनिवार की सुबह 6 बजे हरिश्चंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसकी खबर परिजनों द्वारा पैतृक घर देवीगंज में रह रहे माता-पिता को दी गई। जिसे सुनकर मां दहाडे मार- मारकर रोने लगी और अचानक बेहोश हो गई। परिजनों ने पानी का छिडकाव किया लेकिन उसे होश नही आया और उसे इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

एक साथ मां- बेटे की मौत की जानकारी से पूरे देवीगंज में सन्नाटा पसर गया और परिजनों में कोहराम मच गया है,

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor