कौशाम्बी,
भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम के झाम से जल्द मिलेगी निजात,क्रासिंग कर रेल ओवरब्रिज निर्माण के लिए ADRM ने किया निरीक्षण,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम के झाम से लोगों को जल्द निजात सकता है,रेलवे क्रासिंग कर रेल ओवरब्रिज निर्माण के लिए ADRM नवीन प्रकाश ने बुधवार को निरीक्षण किया है, उन्होंने कई एंगल से निरीक्षण कर नए स्ट्रक्चर का डायग्राम बनाने के लिए संबंधित को निर्देशित किया है।ADRM के निरीक्षण के दौरान लोगो में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
प्रयागराज मंडल के ADRM नवीन प्रकाश ने बुधवार
को भरवारी रेलवे क्रॉसिंग का निरीक्षण किया। यह निरीक्षण हावड़ा-दिल्ली के व्यस्ततम रूट पर लगने वाले भीषण जाम से निजात पाने के लिए प्रस्तावित रेलवे ओवरब्रिज (ROB) के निर्माण के संबंध में किया गया।
निरीक्षण के दौरान ADRM ने भरवारी रेलवे फाटक के पास, पानी टंकी स्थित राधा कृष्ण मंदिर से भरवारी बस स्टॉप तक बंद पड़ी पुरानी प्राइमरी पाठशाला की तरफ भी निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने
अधिकारियों को इस संबंध में एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश दिया है।
भरवारी रेलवे क्रॉसिंग पर पिछले कई वर्षों से गंभीर जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी समस्या के स्थायी समाधान के लिए रेलवे के उच्च अधिकारियों ने ROB निर्माण के लिए निरीक्षण के निर्देश दिए थे।जिसको लेकर ADRM नवीन प्रकाश ने संबंधित अधिकारियों और टेक्निकल टीम के साथ निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ADRM प्रयागराज मंडल नवीन प्रकाश ने बताया कि ट्रेनों की गति बढ़कर अब 160 किलोमीटर प्रति घंटा हो गई है। ऐसे में लेवल क्रॉसिंग को बंद करना रेलवे की योजना का हिस्सा है। इसी के तहत भरवारी रेलवे फाटक पर
ROB का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि निरीक्षण रिपोर्ट डीआरएम को सौंपी जाएगी, जिसके बाद आगे की विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
इस निरीक्षण के दौरान रोहित वैश्य राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ग्लोबल मानवाधिकार नरवाडे आयोग भारत एवं रेलवे के कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें एसएसई टीम, आईडब्ल्यू टीम, रेलवे सेतु निगम की टीम और आरपीएफ पुलिस शामिल थे।








