एसपी की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस,एक इंस्पेक्टर ,डेढ़ दर्जन दरोगा सहित कई के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन,देखे लिस्ट

कौशाम्बी,

एसपी की देर रात चली तबादला एक्सप्रेस,एक इंस्पेक्टर ,डेढ़ दर्जन दरोगा सहित कई के कार्यक्षेत्र में किया परिवर्तन,देखे लिस्ट,

यूपी के कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने एसपी ने देर रात  तबादला एक्सप्रेस चलाई है,एसपी ने एक इंस्पेक्टर ,डेढ़ दर्जन दरोगा सहित कई के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।

कौशाम्बी एसपी राजेश कुमार ने कानून और व्यवस्था को चुस्त -दुरुस्त करने को लेकर इंस्पेक्टर वीर प्रताप सिंह को थाना सरायअकिल की जिम्मेदारी सौंपी है,एसआई आशुतोष सिंह को क्राइम ब्रान्च भेजा है,थाना अध्यक्ष कड़ा धाम रहे धीरेंद्र सिंह को महेवाघाट थाना प्रभारी बनाया है,त्रिलोकी नाथ पांडेय को पश्चिम शरीरा से हटाकर कड़ा धाम थाना अध्यक्ष बनाया है,कोखराज थाना में एसआई रहे हरीश तिवारी को पश्चिम शरीरा थाना नियुक्त किया है।

इसके अतिरिक्त दर्जन भर से अधिक एसआई,हेड कांस्टेबल,कांस्टेबल,महिला कांस्टेबल के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor