कौशाम्बी,
डीएम मधुसूदन हुल्गी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की शिष्टाचार भेंट, विकास कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री और डीएम के बीच जनपद में चल रहे विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने जनपद कौशाम्बी में चल रहे प्रमुख परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली और जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए, डीएम ने मुख्यमंत्री को जनपद में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल एवं औद्योगिक क्षेत्र में हो रही सकारात्मक प्रगति से अवगत कराया।भेंट के दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री को आश्वस्त किया कि शासन की सभी योजनाओं को समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से लागू किया जा रहा है, ताकि आम जनता को अधिकतम लाभ मिल सके।
यह शिष्टाचार भेंट लगभग आधे घंटे तक चली, जिसे जनपद के विकास के लिए महत्वपूर्ण और दिशा-निर्देश बैठक के रूप में देखा जा रहा है।








