मासूम की तलाश में मिशन शक्ति टीम की तेज़ कार्रवाई रंग लाई, 30 मिनट के अंदर 5 वर्षीय बच्चा खोजकर माता-पिता को सौंपा,परिजनों ने पुलिस का व्यक्त किया आभार

कौशाम्बी,

मासूम की तलाश में मिशन शक्ति टीम की तेज़ कार्रवाई रंग लाई, 30 मिनट के अंदर 5 वर्षीय बच्चा खोजकर माता-पिता को सौंपा,परिजनों ने पुलिस का व्यक्त किया आभार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार को समय लगभग 2:00 बजे सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम दरियापुर, थाना कड़ाघाम, जनपद कौशांबी निवासी एक बच्चा, उम्र लगभग 5 वर्ष, जो अपनी दादी के साथ बाजार आया था, सैनी चौराहे पर गुम हो गया है। सूचना पर थाना सैनी पुलिस और मिशन शक्ति टीम सैनी ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए बच्चे की खोज शुरू की।

पुलिस एवं मिशन शक्ति टीम के कुशल प्रयासों के परिणामस्वरूप मात्र 30 मिनट में बच्चा खोज लिया गया और उसकी मां एवं दादी को सुरक्षित सुपुर्द कर दिया गया।इस सफल कार्रवाई पर परिजनों ने पुलिस टीम और मिशन शक्ति टीम की सजगता की सराहना की और आभार व्यक्त किया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor