मिट्टी की खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की एक अति प्राचीन मूर्ति,ग्रामीणों ने शुरू की पूजा पाठ

कौशाम्बी,

मिट्टी की खुदाई के दौरान निकली हनुमान जी की एक अति प्राचीन मूर्ति,ग्रामीणों ने शुरू की पूजा पाठ,

यूपी के कौशाम्बी जिले के मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंधवा गांव में रविवार की सुबह मिट्टी की खुदाई के दौरान हनुमान जी की एक प्राचीन मूर्ति मिली है। मूर्ति मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पूजा-अर्चना शुरू कर दी।

यह मूर्ति गांव के दौलत राम के घर की भराई के लिए तालाब के पास हो रही खुदाई के दौरान मिली है। मजदूरों द्वारा खुदाई करते समय अचानक फावड़ा लगने से एक प्राचीन धातु की मूर्ति सामने आई। मजदूरों ने उसे साफ किया तो वह हनुमान जी की प्रतिमा निकली।

अति प्राचीन हनुमान जी की मूर्ति निकलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया और पुरातत्व विभाग को इसकी जानकारी दी है,मूर्ति किस धातु की बनी हुई है,यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor