कौशाम्बी,
मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन तार से टच हुआ सरिया, सरिया से उतरे करंट की चपेट में आकर मजदूर झुलसा,अस्पताल में भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले में मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन तार से लोहे की सरिया तक हो गई,सरिया से उतरे करंट की चपेट में आकर मजदूर झुलस गया,जिसे गंभीर हालत में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहा उसका इलाज चल रहा है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के टेढ़ीमोड की है जहा मीरपुर गांव के निवासी विकास कुमार पुत्र स्व. प्रेमलाल साहू टेढ़ीमोड में अपना मकान निर्माण करवा रहे है,जिसको बनाने के लिए उन्होंने गांव के ही मोनू प्रजापति को ठेका दे रखा है।
सोमवार को मकान के तीसरी मंजिल में छत की लिंटर डालने के लिए सरिया बांधने का काम हो रहा था। सरिया का जाल बिछाते समय मजदूर राजीव कुमार पुत्र घसीटे निवासी बालकमऊ थाना कोखराज से सरिया मकान के आगे से गुजरी हाईटेंशन तार में छू गई,जिससे उसमें करंट उतर आया। करंट लगने से मजदूर तीसरी मंजिल में नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन फानन में मौजूद लोगों ने उसे गुलामीपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।








