कौशाम्बी में विधायक के स्कूल में 11वीं के छात्र की पिटाई का मामला :पीड़ित बच्चे के पिता ने एसपी व सीडब्ल्यूसी से की शिकायत

कौशाम्बी,

विधायक के स्कूल में 11वीं के छात्र की पिटाई का मामला :पीड़ित बच्चे के पिता ने एसपी व सीडब्ल्यूसी से की शिकायत,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोइलहा में अपना दल (एस) से प्रयागराज जनपद की बारा तहसील से विधायक वाचस्पति का स्कूल है, जो कि एम०वी० कान्वेंट के नाम से संचालित किया जाता है।

इस स्कूल में पढ़ रहे एक कक्षा 11 के छात्र के पिता ने स्कूल प्रशासन पर बच्चे को बेरहमी से मारने पीटने का आरोप लगाते हुए सोमवार को एसपी राजेश कुमार सहित किशोर न्याय बोर्ड ( CWC) में शिकायत करते हुए आरोपी टीचरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर राम जानकी मंदिर निवासी मूलचन्द्र विश्वकर्मा ने एसपी को शिकायती ओट देते हुए बताया कि उनका बेटा संदीपन घाट थाना क्षेत्र के कोइलहा स्थित एम०वी० कान्वेंट स्कूल में कक्षा 11 का छात्र है। 17 अक्टूबर को वह स्कूल गया हुआ था, वहां दीपावली पर्व से पहले किसी बच्चे ने स्कूल परिसर में पटाखा जला दिया था । 18 अक्टूबर को स्कूल प्रशासन ने मूलचन्द्र विश्वकर्मा को स्कूल बुलाया । हालांकि उनका बेटा स्कूल टाइम पर ही स्कूल गया था।

पीड़ित बच्चे का आरोप है कि मॉर्निंग असेम्बली खत्म होने के बाद ग्राउंड में ही प्रिंसिपल अभिषेक चतुर्वेदी और पीटी टीचर सिद्धार्थ शुक्ला ने उसको पकड लिया और पूरे ग्राउंड में खूब मारा पीटा। फिर जब मूल चंद्र स्कूल पहुंचे तो प्रिंसिपल ने बच्चे पर आरोप लगाते हुए बताया कि आपके बेटे ने स्कूल परिसर में पटाखा छुड़ाया है यह सुनकर मूलचंद्र ने अपने बच्चे को प्रिंसिपल के सामने डाटा और दोबारा ऐसी हरकत न करने की सलाह देते हुए घर चले आये। पिता का आरोप है कि उनके घर आते ही उनके बेटे को फिर से टीचरों ने खूब मारपीट की, उसे लंच नही करने दिया और उसे स्टाफ रूम में बैठा दिया था।

वहीं बच्चे की मां मीरा देवी के अनुसार दोपहर 2 बजे छुट्टी हुई तो उनका बेटा समय से घर नही लौटा तो उन्हें पड़ोस के ही कुछ बच्चों ने बताया कि आज उनके बेटे को स्कूल में टीचरों ने खूब मारा पीटा है।

उन्होंने बताया कि उनका बेटा जब देर घर आया तो उसके आंख , गर्दन व पीठ पर गहरे चोट के निशान देखकर मां रोने लगी और मामले की जानकारी बच्चे के पिता को दी। बच्चे के पिता ने शनिवार को मामले की लिखित शिकायत संदीपन घाट थाना पुलिस से की थी पर कोई कार्यवाही नही हुई , सोमवार को पीड़ित बच्चे के पिता ने मामले की शिकायत एसपी राजेश कुमार व किशोर न्याय बोर्ड से करते हुए आरोपी टीचर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor