कौशाम्बी:स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से हरा पर्दा डालकर अस्पताल चला रहा झोलाछाप,मीडिया के पहुंचते ही क्लीनिक छोड़कर हुआ फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक युवक स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की मिलीभगत से हरा पर्दा डालकर अस्पताल चला रहा है,युवक अपने आपको डॉक्टर लिखता है और एक कमरे में बेड डालकर अस्पताल चला रहा है,मीडिया के पहुंचते ही क्लीनिक छोड़कर झोलाछाप फर्जी डॉक्टर फरार हो गया।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगरोहनी गांव का है जहा सिराथू क्षेत्र का रहने वाला अंशु सिंह अपने आपको डॉक्टर बताते हुए एक कमरे में हरा पर्दा और बेड डालकर अस्पताल चला रहा है,मीडियाकर्मी के पहुंचने पर उक्त युवक अपना फर्जी क्लीनिक छोड़कर फरार हो गया।आरोप है कि उक्त युवक ग्रामीण क्षेत्रों के भोले भाले लोगो को बेवकूफ बनाकर उनसे इलाज एक नाम और रकम वसूल रहा है।
यही नहीं आरोप है कि उक्त युवक अपने क्लीनिक में नाबालिग बच्चियों का गर्भपात भी करता है,लोगो ने डीएम और सीएमओ से उक्त फर्जी डॉक्टर और उसके क्लीनिक पर कार्रवाई की मांग की है।








