कौशाम्बी:कौशाम्बी के बहुचर्चित लोहंदा कांड के आरोपी ग्राम प्रधान समेत तीन के घर पुलिस ने चस्पा की कुर्की की नोटिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले के बहुचर्चित लोहंदा कांड मामले में आरोपी ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल, उनके पिता जगत नारायण और सहयोगी धर्मेंद्र पाल के घर सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने कुर्की की नोटिस चस्पा की है।सीजेएम कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ पहले ही गैर जमानती वारंट जारी कर रखा है। कोर्ट ने 30 अक्टूबर को कुर्की की उद्घोषणा का आदेश दिया था। मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी।
मामला सैनी थाना क्षेत्र के लोहंदा गांव का मई महीने का था। आरोप है कि ग्राम प्रधान भूप नारायण पाल ने अपने पिता, भाई और अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर अपने एक विपक्षी को फंसाने के लिए उसके खिलाफ आठ साल की बच्ची से दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने प्रधान के विपक्षी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
इस घटना से आहत होकर प्रधान के विपक्षी के पिता रामबाबू तिवारी ने सैनी थाने के बाहर जहर खाकर आत्महत्या कर ली थी। अगले दिन आक्रोशित लोगों ने कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे जाम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज भी करना पड़ा था। मामला इतना गरमा गया था कि डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी इसमें हस्तक्षेप करना पड़ा था। बाद में, दुष्कर्म के आरोप में जेल भेजे गए प्रधान के विपक्षी को पीड़िता के बयान के आधार पर निर्दोष साबित होने के बाद रिहा कर दिया गया था।
एडीजी संजीव गुप्ता ने इस प्रकरण की जांच प्रतापगढ़ पुलिस को सौंपी थी। प्रतापगढ़ एसआईटी ने पिछले महीने सीजेएम कोर्ट में प्रधान भूप नारायण पाल, उनके पिता जगत नारायण, भाई विपिन पाल, कथित दुष्कर्म पीड़िता के पिता और प्रधान के सहयोगी धर्मेंद्र पाल के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था। कोर्ट ने 30 अक्टूबर को फरार प्रधान भूप नारायण पाल, जगत नारायण और धर्मेंद्र पाल के खिलाफ फरारी की उद्घोषणा जारी की थी।
सैनी थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमे के अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। प्रधान, उनके पिता और धर्मेंद्र पाल के घर सोमवार को नोटिस चस्पा की गई है। यदि इसके बाद भी वे आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी।








