कौशाम्बी: बैंक से पैसा निकालने जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को नील गाय के झुंड ने रौंदा,इलाज के दौरान मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बैंक से पैसा निकालने जा रहे साइकिल सवार बुजुर्ग को नील गाय के झुंड ने रौंद दिया,लोगो ने देखा तो घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहा इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई,ग्रामीणों ने बैंक पासबुक और आधार से जानकारी कर उनके परिजनों को और पुलिस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई ही।
घटना पिपरी थाना के गुंगवा की बाग के पास सोमवार की है जहा चरवा थाना क्षेत्र के सुरेश चन्द्र पुत्र जगन्नाथ निवासी शेखपुर रसूलपुर उम्र 61 वर्ष बैंक से रुपया निकालने के लिए साइकिल से बैंक जा रहे थे,जैसे ही वह पिपरी थाना क्षेत्र के गुंगवा की बाग पहुंचे खेतों की तरफ से नीलगाय का एक झुंड निकला और नीलगाय ने बुजुर्ग को रौंद दिया,जिससे वह गंभीर घायल हो गए,ग्रामीणों ने देखा तो घायल बुजुर्ग को तिलहापुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मंगलवार की शाम को मौत हो गई।परिजनों ने सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच में जुटी हुई है।








