कौशाम्बी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में मिली गड़बड़ी,एक लाख 64 हज़ार 444 मतदाता मिले डुप्लीकेट,डीएम ने दिए जांच एक आदेश

कौशाम्बी: कौशाम्बी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतदाता सूची में मिली गड़बड़ी,एक लाख 64 हज़ार 444 मतदाता मिले डुप्लीकेट,डीएम ने दिए जांच एक आदेश,

यूपी में कौशाम्बी ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची में एक बड़ी गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। जहां राज्य निर्वाचन आयोग की समीक्षा में पता चला है कि लाखों मतदाताओं के नाम एक ही सूची में बार-बार दर्ज हैं। आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस की मदद से यह खुलासा हुआ है।

कौशाम्बी ज़िले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों के बीच मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी उजागर हुई है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कराए गए डिजिटल सत्यापन में ज़िले के एक लाख 64 हज़ार 444 मतदाता डुप्लीकेट पाए गए हैं। यानी, एक ही व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दो या तीन बार दर्ज है।आयोग ने यह जांच आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक की मदद से कराई, जिसमें समान नाम, पिता का नाम और उम्र का मिलान कर डुप्लीकेट मतदाता की पहचान की गई है।

निर्वाचन कार्यालय के अनुसार ज़िले में कुल 10 लाख 46 हज़ार 695 मतदाता सूचीबद्ध हैं। SIR शुरू होने के बाद अब प्रशासन की ओर से घर घर जा कर सत्यता के आधार पर डुप्लीकेट नामों की हटाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है,जिससे पंचायत चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित बनाई जा सके।

इस संबंध में जब कौशाम्बी डीएम डॉक्टर अमित पाल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मतदाता सूची की जांच शुरू कर दी गई है, डुप्लीकेट मतदाता की जानकारी मिली है,जांच के आदेश दे दिए गए है।जांच एक बाद डुप्लीकेट मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाया जाएगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor