कौशाम्बी: कौशाम्बी की SOG टीम ने बिना नंबर की वेन्यू कार से तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करो को किया अरेस्ट,45 किलो गांजा बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में SOG टीम ने बिना नंबर की वेन्यू कार से तीन अंतरराज्यीय गांजा तस्करो को अरेस्ट किया है,पुलिस टीम ने कार से 45 किलो गांजा बरामद किया है।पुलिस गांजा तस्करो से पूछताछ में जुटी हुई है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र का है जहा जिले की SOG टीम ने एक बिना नंबर की वेन्यू कार को पकड़ा है,कार से चित्रकूट जनपद के रहने वाले निखिल मिश्रा पुत्र भैयालाल मिश्रा निवासी मऊ जनपद चित्रकूट,कल्लू पटेल पुत्र बिहारीलाल निवासी अहमदगंज कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट,अनिल सिंह पुत्र रामचन्द्र सिंह निवासी कोपामऊ थाना मऊ जनपद चित्रकूट को अरेस्ट किया है,इनके पास से लगभग 45 किलो गांजा बरामद किया है,पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।








