कौशाम्बी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से उतरवाए मानकविहीन लाउडस्पीकर

कौशाम्बी:कौशाम्बी में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,पुलिस ने अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से उतरवाए मानकविहीन लाउडस्पीकर,

यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस प्रशासन की बड़ी कार्रवाई सामने आई है।पुलिस ने जिले भर में विशेष अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों से मानकविहीन लाउडस्पीकर हटवाए हैं। इस दौरान कई जगह नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई भी की गई है और कई पर मुकदमे भी दर्ज कराए गए है।

कौशाम्बी पुलिस ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में 96 धार्मिक स्थलों से मानकविहीन लाउडस्पीकर या तो उतरवाए या फिर उन्हें निर्धारित ध्वनि स्तर के अनुसार कराए।

एसपी राजेश कुमार का कहना है कि ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह शासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें और धार्मिक आयोजनों में ध्वनि की सीमा का ध्यान रखें।एसपी ने बताया कि जिले में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor