टूरिस्ट बस के यात्रियों ने कोखराज टोल प्लाजा पर किया हंगामा,बस से अधिक टोल मांगने का आरोप लगाकर किया हंगामा

कौशाम्बी,

टूरिस्ट बस के यात्रियों ने कोखराज टोल प्लाजा पर किया हंगामा,बस से अधिक टोल मांगने का आरोप लगाकर किया हंगामा,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज टोल प्लाजा पर टूरिस्ट बस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया,हंगामे के चलते लगभग घंटे भर टोल प्लाजा की एक लाइन पर जाम की स्थिति बनी रही।हालांकि बाद में टोल मैनेजर के हस्तक्षेप के बाद टोल का शुल्क अदा कर बस अपने गंतव्य स्थान के लिए चली गई।

मामला कोखराज हंडिया बाईपास टोल प्लाजा का है जहा सुबह एक टूरिस्ट बस को टोल प्लाजा कर्मी ने अधिक लोड बताकर रोक दिया और निर्धारित शुल्क से अधिक के टोल की मांग की तो बस के यात्री बस से बाहर निकलकर हंगामा करने लगे।इस दौरान बस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया ।हंगामा के दौरान टोल प्लाजा पर जाम की स्थिति बन गई।

कोखराज टोल प्लाजा पर हंगामे की सूचना पर सीनियर टोल मैनेजर जे पी चतुर्वेदी ने बताया कि बस में क्षमता से अधिक सवारी भरी हुई थी और बस की छत पर अधिक मात्रा में सामान लोड किया हुआ था,जिसको वजन कराकर उनसे उतना शुल्क मांगा गया तो बस को लोग बाहर उतर आए और हंगामा करने लगे।हालांकि बात करने के बाद उनसे उतना टोल का शुल्क लिया गया और उन्हे जाने दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor