कौशाम्बी: सीएम योगी के आदेश पर भरवारी के 3 पूर्व चेयरमैन और बीजेपी के पूर्व विधायक चायल सहित 7 पर मकान कब्जा कराने के मामले में कई धाराओं में मामला दर्ज,पुलिस मामले की जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे में एक मकान पर जबरन कब्जा कराने और कूट रचित कागजातों के माध्यम से नगर पालिका में खसरा रजिस्टर में नाम चढ़ाने के आरोप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर कोखराज थाना में भरवारी के 3 पूर्व चेयरमैन और बीजेपी के पूर्व विधायक चायल सहित 7 के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
मुकदमे के अनुसार पीड़िता राजदुलारी पत्नी उमाशंकर ने आरोप लगाया है कि उनके पति की मौत के बाद बीजेपी के पूर्व चेयरमैन एवं बीजेपी के पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी,उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन सुनीता केसरवानी ने अपने राजनीतिक और प्रशासनिक प्रभाव के चलते नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी पर दबाव बनाकर उनके मकान पर विपक्षियों का नाम दर्ज करा दिया और मकान कर जबरन विपक्षियों को कब्जा करा दिया है।
आरोप लगाया कि उच्च अधिकारियों से शिकायत के बावजूद नगर पालिका ईओ राम सिंह एवं नगर पालिका प्रशासन उन्हें RTI का जवाब नहीं दे रहा है,जिसकी शिकायत शासन एम की गई थी,लेकिन की सुनवाई नहीं हुई,जिसके बाद पीड़िता ने उसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है।

मुख्यमंत्री के आदेश के बाद कोखराज थाना पुलिस ने देर रात भरवारी के पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी,उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन सुनीता केसरवानी,पूर्व चेयरमैन भरवारी एवं पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता ,दिलीप,अजय,विजय,संजय पर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।








