फतेहपुर जनपद से गंगा नहाने आए तीन युवक गंगा में डूबे, तीन युवकों को मल्लाहों ने बचाया

कौशाम्बी,

फतेहपुर जनपद से गंगा नहाने आए तीन युवक गंगा में डूबे, तीन युवकों को मल्लाहों ने बचाया,

यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ा धाम में गंगा नहाने आए फतेहपुर जनपद के तीन युवक अचानक गहरे पानी में डूबने लगे,युवको के गहरे जल में डूबने से घाट पर चीख पुकार के साथ अफरा-तफरी मच गई,घाट किनारे मौजूद मल्लाहों ने गंगा में छलांग लगाई और जान पर खेलकर तीनों युवकों की जान बचा ली।

घटना कड़ा धाम कोतवाली के कुबरीघाट की है जहा फतेहपुर जनपद के धाता थाना क्षेत्र के जाम व भैरमपुर के निवासी कई युवक गंगा नहाने के लिए आए हुए थे,घाट पर बैरिकेडिंग की समुचित व्यवस्था ना होने के कारण वह अचानक गहरे पानीं में चलें गए और डूबने लगे,युवकों को डूबता देख चीख पुकार मची तो घाट पर मौजूद मल्लाहों ने गंगा में कूदकर तीनों युवकों कों सकुशल बाहर निकाल लिया और उनकी जान बच गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor