SSAAARC एवं कौशाम्बी शोध संस्थान द्वारा व्यास जन्मभूमि के परिप्रेक्ष्य में अद्रिका द्वीप (औदर) एवं प्रभासगिरि विषय पर शोध-संगोष्ठी का 23 नवंबर को होगा आयोजन

कौशाम्बी: SSAAARC एवं कौशाम्बी शोध संस्थान द्वारा व्यास जन्मभूमि के परिप्रेक्ष्य में अद्रिका द्वीप (औदर) एवं प्रभासगिरि विषय पर शोध-संगोष्ठी का 23 नवंबर को होगा आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जिले में SHRI SIDDH AATHARVAN RESEARCH COUNCIL-SSAAARC एवं कौशाम्बी शोध संस्थान कौशाम्बी द्वारा व्यास जन्मभूमि के परिप्रेक्ष्य में अद्रिका द्वीप (औदर) एवं प्रभासगिरि विषय पर शोध-संगोष्ठी का 23 नवंबर को आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम का आयोजन अध्यक्ष दिनेश कुमार गर्ग (से.नि.) उपनिदेशक सूचना विभाग सचिवालय लखनऊ,मुख्य वक्ता प्रो० डॉ० राजेन्द्र त्रिपाठी, रसराज विभागाध्यक्ष – संस्कृत विभाग, इलाहाबाद डिग्री कालेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं निदेशक- कौशाम्बी शोध संस्थान कौशाम्बी एवं संयोजकबडॉ० भास्कर मिश्र असिस्टेण्ट प्रोफेसर, आयुर्वेद संकाय आ० विश्वविद्यालय, उत्तराखण्ड एवं निदेशक- श्री सिद्ध आथर्वण रिसर्च काउन्सिल कौशाम्बी द्वारा किया जाएगा।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य वक्ता प्रो० डॉ० राजेन्द्र त्रिपाठी, रसराज विभागाध्यक्ष – संस्कृत विभाग, इलाहाबाद डिग्री कालेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज एवं निदेशक- कौशाम्बी शोध संस्थान कौशाम्बी ने बताया कि कौशाम्बी की विरासत को संजोने और उसके प्रचार प्रसार के लिए 23 नवंबर को सुबह 11 बजे हनुमान मन्दिर प्रभासगिरि, कौशाम्बी में व्यास जन्मभूमि के परिप्रेक्ष्य में अद्रिका द्वीप (औदर) एवं प्रभासगिरि विषय पर शोध-संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने अपील की है कि कौशाम्बी जनपद को और अच्छे से जानने के लिए और विरासत और संस्कृति को समझने के लिए लोग कार्यक्रम में शामिल हो सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor