जुआरियों का जुआ खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हार जीत की दांव लगाते दिख रहे जुआरी,पुलिस जांच में जुटी

कौशाम्बी:जुआरियों का जुआ खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,हार जीत की दांव लगाते दिख रहे जुआरी,पुलिस जांच में जुटी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में जुआरियों का जुआ खेलते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जुआरी हार जीत की दांव लगाते दिख रहे है,वीडियो चरवा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

मामला चरवा थाना क्षेत्र के चौरा डीह पुलिस चौकी अंतर्गत चौरा डीह गांव में पिछले कई दिन से दो दर्जन जुआरी एकत्रित हो रहे हैं लेकिन थाना पुलिस से लेकर चौकी पुलिस तक जुआ के संचालन से अनजान बनी हुई है।

बताया जाता है कि स्थानीय एक पेशेवर सरगना के संरक्षण में जुआ का यह खेल बिना रोक-टोक चल रहा है, जो जुआरी की जीत हार पर कमीशन की रकम वसूल रहा है,जुआ से मिलने वाले कमीशन में कौन-कौन हिस्सेदार है, यह तो जांच का विषय है।।

चर्चा है कि जुआ के इस फड़ पर दर्जनों जुआरी सुबह से पहुंच जाते हैं और शाम तक जुआ का खेल बिना रोक-टोक के होता है,जहां लाखों का बारा न्यारा एक घंटे में होता है इसके पहले यह जुआरी टिक्का तालाब पर एकत्रित होते थे लाखों रुपया का जुआ वहां भी खुले आम हो रहा था, बताया जाता है कि मौके पर चौकी का एक सिपाही बैठते देखा जाता है, जुआ खेलने और जुआ खिलवाने वाले सरगना पर कार्यवाही की मांग इलाके की जनता ने पुलिस अधिकारियों से की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor