कौशाम्बी: न्यू भरवारी पवार हाउस की सुबह 11 बजे से 2 बजे तक बिजली की सप्लाई रहेगी बाधित,राम वन गमन मार्ग पर 33 केवी की केबिल शिफ्टिंग का होगा कार्य,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी में गुरुवार 27 नवंबर को न्यू भरवारी विद्युत पवार हाउस से सुबह 11 बजे से 2 बजे तक के लिए बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।
भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता नन्हे लाल यादव ने बताया कि आज 27 नवम्बर को सुबह 11 बजे से 2 बजे तक टेंवा से आने वाली 33 केवी न्यू भरवारी पावर हाउस की सप्लाई राम वन गमन मार्ग में 33 केवी की केबल शिफ्ट करने हेतु बंद रहेगी, उन्होंने बिजली उपभोक्ताओं से सहयोग किए जाने की अपील की है।








