कौशाम्बी में SIR में लापरवाही पर 28 BLO पर कार्रवाई के निर्देश,डीएम ने BSA को दिए कार्रवाई के निर्देश

कौशाम्बी: कौशाम्बी में SIR में लापरवाही पर 28 BLO पर कार्रवाई के निर्देश,डीएम ने BSA को दिए कार्रवाई के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा नियत कार्यक्रम के अनुसार विधान सभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण से सम्बन्धित 04 नवंबर से 04 दिसंबर तक की अवधि में बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा गणना प्रपत्रों के वितरण/एकत्रीकरण का कार्य किया जा रहा है।

Digitized किये गये गणना प्रपत्रों की प्रगति की समीक्षा डीएम डॉ अमित पाल द्वारा 26 नवंबर को सायं 08:00 बजे की गयी, जिसमें से 251-सिराथू के 04, 252-मंझनपुर के 19 (बूथ नं0 6 के बी0एल0ओ0 राधेश्याम एवं बूथ नं0 432 के बी0एल0ओ0 संतोष कुमार गुप्ता) और 253-चायल के 05 बूथ लेविल अधिकारियों द्वारा 10 प्रतिशत से कम Digitized किये गये गणना प्रपत्रों की प्रगति के कारण सम्बन्धित बी0एल0ओ0 के खिलाफ निर्वाचन आयोग के सुसंगत धाराओ के अन्तर्गत वैधानिक/कठोर कार्यवाही के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है एवं यह भी निर्देश दिये गये है कि पुनरीक्षण के कार्य में जिस बी0एल0ओ0 के द्वारा लापरवाही की जायेगीं उसके विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor