राजकीय ITI मंझनपुर में 29 नवंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन

कौशाम्बी:राजकीय ITI मंझनपुर में 29 नवंबर को होगा रोजगार मेले का आयोजन,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशाम्बी के माध्यम से राजकीय आई.टी.आई., मंझनपुर/सिराथू एवं कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई.टी.आई., मंझनपुर, कौशाम्बी के परिसर में 29 नवम्बर को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया है।

इस रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कंपनियों के माध्यम से चयन की कार्यवाही की जायेगी। इस रोजगार मेले में न्यूनतम् हाईस्कूल उत्तीर्ण, आई.टी.आई., डिप्लोमा प्राप्त सभी प्रकार के (टेक्निकल एवं नॉन टेक्निकल) अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले में विभागीय पोर्टल rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन की भी व्यवस्था की गई है। इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त शैक्षिक अभिलेखों की छायाप्रति के साथ प्रातः 10.30 बजे प्रतिभाग कर सकते हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor