कौशाम्बी:शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,पुलिस ने लिया एक्शन, 4 को किया अरेस्ट,दो लाइसेंसी असलहे बरामद,
यूपी में कौशाम्बी जिले में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। चचेरे भाई की शादी में फायरिंग करने वाले ग्राम प्रधान साजिद सहित कुल चार लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो लाइसेंसी राइफलें भी बरामद की हैं।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के सिरियांवा़ गांव का बताया जा रहा है,जहा ग्राम प्रधान के भतीजे की शादी के दौरान की गई फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद थाना चरवा पुलिस सक्रिय हुई और दबिश देकर सभी आरोपियों को पकड़ लिया।पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कड़ी विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किसी भी कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग को लेकर शून्य सहनशीलता बरती जाएगी और ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सीओ चायल अभिषेक सिंह ने बताया कि एक शादी का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कई लोग हर्ष फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे है,हर्ष फायरिंग करने वाले मोहम्मद साजिद सहित कई अन्य को हिरासत में लिया गया है,दो लाइसेंसी रायफल भी बरामद की गई है,फायरिंग करने वालो की पहचान की जा रही है,चरवा थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,जांच की जा रहीं है।








