एसपी पर यौन उत्पीडन के आरोपो की जांच को जांच दल पहुचा कौशाम्बी,महिला फालोवर से पूछताछ जारी

कौशाम्बी,

एसपी पर यौन उत्पीडन के आरोपो की जांच को जांच दल पहुचा कौशाम्बी,महिला फालोवर से पूछताछ जारी,

यूपी के कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर महिला फालोवर द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपो की जांच करने 3 सदस्य टीम जनपद मुख्यालय मंझनपुर के काशीराम गेस्ट हाउस पहुंची, टीम में शामिल दो महिला अधिकारी चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला एवम प्रतापगढ़ की सीडीओ ईशा प्रिया ने प्रयागराज आईजी की अध्यक्षता में जांच की शुरू की। जांच दल महिला से पूछताछ कर रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पूरे मामले की जांच उच्च अधिकारियों को सौप दी जाएगी,वही जांच दल इस बात की भी जांच करेगी कि इसके पीछे किसी की साजिश तो नही थी।

कौशाम्बी एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव पर करारी थाना क्षेत्र के एक गाँव की रहने वाली महिला फालोवर ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर सोमवार शाम अपने साथ दुर्व्यवहार होने का गम्भीर आरोप लगाया था, लेकिन सुबह होते ही पीड़ित महिला एसपी पर लगाए गए आरोपो से मुकर गयी। हालांकि वीडियो को सज्ञान में लेकर यूपी के डीजीपी ने तीन सदस्यी टीम का गठन कर 4 दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

प्रयागराज जोन आईजी, चित्रकूट एसपी और प्रतापगढ़ की सीडीओ ने कांशीराम गेस्ट हाउस पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू की। इस दौरान आईजी चंद्रप्रकाश ने मीडिया को बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया कि महिला ने एसपी कौशाम्बी के ऊपर दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं, इस प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी ने एडीजी प्रयागराज जोन सहित 3 सदस्य टीम का गठन किया है,इसमें मुझे अध्यक्ष बनाया गया है और एसपी चित्रकूट वृंदा शुक्ला और दूसरी सदस्य सीडीओ प्रतापगढ़ आईएएस अधिकारी ईसा प्रिया है।  हम लोग यहां पूरे प्रकरण की जांच करने आए हैं। जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसमें जो भी पीड़ित है जिन्होंने आरोप लगाया है उनके बयान की कार्रवाई हो रही है और हम लोग पूरे मामले की गहराई से छानबीन करेंगे और जो भी तथ्य निकल के आएंगे उसकी पूरी डिटेल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे।

पीड़ित महिला के यू टर्न लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इन सब चीजों का जो हमारे पास फैक्ट आ रहे हैं उनका गहराई से परीक्षण कर रहे हैं और जो भी निष्कर्ष निकलेगा हम रिपोर्ट के माध्यम से उच्च अधिकारियों को सौपेंगे। पूछा गया कि जब महिला के बयान बदलने पर उस पर क्या कार्रवाई की जाएगी,इस पर कहा कि इस मामले पर हम परीक्षण करेंगे। जो भी हमारे पास निष्कर्ष निकल कर आएगा जो भी फैक्ट निकल कर आएंगे,उसके आधार पर हम अपना-अपना हम जो भी कंक्लूजन होगा उसको हम उच्च अधिकारियों को सौंपेंगे उसके आधार पर जो भी निर्णय होगा जो कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी। इन्हीं सब तथ्यों की हम जांच करने आए हैं और इसकी गहराई से हम परीक्षण कर रहे हैं। और जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसी आधार पर जांच टीम रिपोर्ट रिपोर्ट सौंपेगी।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor