कौशाम्बी:भरवारी में दो बाईकों का भीषण भिड़ंत में तीन घायल,दो की हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में दो बाईकों में भीषण भिड़ंत हो गई,हादसे में दो बाईकों में सवार तीन लोग गंभीर घायल हो गए,जिस्म से दो घायलों की हालत बेहद नाजुक है,मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की सहायता से साही घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा है जहां उनका इलाज चल रहा है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सिंघिया (भरवारी ) की है जहा एक बाइक यूपी 71 V 4073 पर फतेहपुर जनपद के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र का पुष्पराज अपने एक अन्य साथी के साथ कही जा रहा थे,वही एक बाइक यूपी 67K 2357 नंबर की है जिसपर पुलिस का लोगो लगा हुआ था,दोनो बाईकों में भीषण टक्कर हो गई,हादसे के बाद तीनों युवक सड़क पर ही गिर पड़े,वही एक युवक के सिर पर गंभीर चोट आ गई और दूसरे का पैर टूट गया,वही पुलिस का लोगो लगी बाइक एक सवार भी गंभीर घायल हो गया।
घटना की सूचना पर यूपी की 112 पुलिस और सिंघिया चौकी पुलिस मौके पर पहुंचा गई,पुलिस ने स्थानीय लोगो की सहायता से तीनों घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया और घायलों के परिजनो को सूचना देने का प्रयास कर रही है।








