कौशाम्बी:बोरी में युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी,हत्या के बाद बोरी में भरकर फेंका गया शव,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बोरी मे युवक का रक्तरंजित शव मिलने से सनसनी मच गई,युवक की हत्या कर शव को बोरी मे भरकर फेका गया है,युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान है,घटनास्थल से कुछ दूरी पर एक लावारिस बाइक भी मिली है,घटना की सूचना पर पुलिस फोर्स,फॉरेंसिक टीम सहित CO,ASP मौके पर मौजूद है,पुलिस युवक की शिनाख्त मे जुट गई है।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के मवईया गांव की है जहा सड़क किनारे खेत में एक बोरी सुबह लोगो ने देखी तो उसमें से खून निकल रहा था,ग्रामीणों ने इसकी सूचना सराय अकिल थाना पुलिस और डायल 112 को दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने बोरी को खोलकर शव को बाहर निकाला और शिनाख्त कराने का प्रयास किया तो मृतक की शिनाख्त सुरेन्द्र निवासी बसुहार के रूप में हुई है,परिजनों को सूचना दी जा रही है।पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।








