कौशाम्बी:कौशाम्बी में मिलावटी दूध की बिक्री को लेकर चलाया गया अभियान,खाद्य विभाग ने भरा सैंपल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में डीएम डॉ अमित पाल के निर्देश पर गुरुवार को मंडलीय सहायक आयुक्त खाद्य प्रयागराज मंडल के नेतृत्व एवं उपस्थिति में मिलावटी दूध के बिक्री पर रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाया,टीम ने सैनी स्थित हीरा कोल्ड स्टोरेज के परिसर में संचालित दुग्ध अवशीतन केंद्र राघव डेयरी,दुर्गा प्राइवेट लिमिटेड, उज्ज्वल डेयरी के डंप टैंक और स्टोरेज टैंक से मिश्रित दूध के नमूने संग्रहीत किए। कैंपस में इनाम उल्ला के पिक अप पर रखे हुए टंकी से दूध लदे हुए वहां से नमूना लिया गया।
जांच के दौरान टीम के संज्ञान में यह भी आया कि दुर्गा इंटर प्राइसेज द्वारा झारखंड में सप्लाई की जा रही है।मौके पर राघव डेयरी में 8000लीटर, दुर्गा इंटरप्राइसेज में 14000लीटर, उज्ज्वल डेयरी में 15000लीटरऔर इनाम उल्ला द्वारा 2000लीटर दूध भंडारित पाया गया।कुल 04 नमूने संग्रह कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।








