कौशाम्बी:भैंस चोरों के साथ पुलिस की हुई मुठभेड़,मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में लगी गोली, 03 अन्य साथी अरेस्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले में लगातार होंठों भैंस चोरी के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है,पुलिस टीम ने मंझनपुर कोतवाली पर भैस चोरी के सम्बन्ध में दर्ज मामले को लेकर जांच के दौरान भैंस चोरी की घटना के तीन आरोपियों फिरोज पुत्र जहीर निवासी तुर्तीपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी, गुड्डू पुत्र तूफान,दिलसाद पुत्र मुन्ना निवासीगण रहीमपुर मौलानी थाना करारी जनपद कौशाम्बी को पतौना पुल के पास से अरेस्ट किया गया। पूछताछ में उन्होने बताया कि उनका साथी आर्यन उर्फ बरातीलाल राघवपुर मार्ग के पास मौजूद है।
पुलिस टीमों द्वारा तत्काल पकड़े गए आरियों के बताए हुए स्थान पर दबिश दी गयी। आरोपी ने खुद को घिरा हुआ पाकर जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही में आरोपी के पैर में गोली लगी है और वह घायल हो गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम आर्यन उर्फ बरातीलाल पुत्र स्व0 सीताराम निवासी बेला फतेहपुर थाना मंझनपुर जनपद कौशाम्बी बताया। घायल के कब्जे से एक 315 बोर, दो खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मंझनपुर भेजा गया है ।








