कौशाम्बी:कौशाम्बी में घोषिया माइनर की टूटी नहर में अचानक आ गया पानी,सैकड़ो बीघा फसल जलमग्न,किसान परेशान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घोषिया माइनर से अचानक पानी छोड़े जाने के कारण खरसेन का पूरवा मजरा बशुहार सहित आसपास के गांवों में करीब डेढ़ सौ बीघा से अधिक खड़ी फसल जलमग्न हो गई। केवल खरसेन का पूरवा में ही लगभग 70 बीघा फसल बर्बाद हो गई, जबकि अन्य गांवों को मिलाकर कुल क्षति करीब दो सौ बीघा तक बताई जा रही है। दर्जनों किसानों की मेहनत पानी में बह गई, जिससे क्षेत्र में मायूसी छा गई।
वही बशुहार में सबसे अधिक नुकसान हुआ है। यहां एक दर्जन से अधिक किसानों की करीब डेढ़ सौ बीघा फसल पूरी तरह डूब गई। प्रभावित किसानों में बसंत सिंह (2 बीघा), जगत सिंह (डेढ़ बीघा), रामजी (8 बीघा), बीरेन्द्र (2 बीघा), अनुपम सिंह (1 बीघा), प्रेम शंकर (1 बीघा), तेज प्रताप सिंह एवं उनके 6 भाइयों की संयुक्त रूप से 2 बीघा फसल शामिल है। इनके अलावा भी कई अन्य किसानों की फसलें चौपट हो गईं।
किसानों का कहना है कि बिना किसी पूर्व सूचना के घोषिया माइनर से पानी छोड़ा गया, जिससे खेतों में पानी भर गया और खड़ी फसलें डूब गईं। प्रभावित किसानों ने सिंचाई विभाग की लापरवाही पर रोष जताया है। उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि उनका नुकसान पूरा हो सके।
क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि यदि समय रहते पानी की निकासी का इंतजाम किया जाता तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता। फिलहाल प्रभावित किसान प्रशासन से राहत की आस लगाए बैठे हैं।








