कौशाम्बी:कौशाम्बी में धार्मिक हिन्दू ग्रंथ जलाने का वीडियो वायरल,आरोपी को पुलिस ने किया अरेस्ट,पूछताछ जारी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक हिंदू ग्रंथ को जलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में आलोक सोनकर नामक युवक ग्रंथ जलाते हुए दिख रहा है।यह वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसके बाद नम्रता सिंह नामक एक ‘एक्स’ (पहले ट्विटर) हैंडल, जो ‘फैन ऑफ झांसी की रानी 2 फैंस’ के नाम से जाना जाता है, ने इसे अपने हैंडल पर पोस्ट किया।यह वीडियो कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।
नम्रता सिंह ने कौशाम्बी पुलिस, एडीजी जोन प्रयागराज और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को टैग करते हुए युवक की गिरफ्तारी तक इसे रीपोस्ट करने की बात लिखी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद कौशाम्बी पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक आलोक सोनकर पुत्र रमेश सोनकर, निवासी दारांनगर को खोजकर अरेस्ट कर लिया और पूछताछ की।
पकड़े गए युवक आलोक सोनकर ने पुलिस को बताया कि उसने यह पोस्ट अपने मन से की थी। पुलिस ने उससे बार-बार पूछा कि क्या किसी के कहने पर उसने ऐसा किया, लेकिन उसने सिर्फ इतना कहा कि “किसी ने मुझसे कहा था, अब गलती हो गई है।” पुलिस ने युवक को अरेस्ट कर लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाई कर रही है।








