कौशाम्बी:पिता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर पूर्व सांसद कपिलमुनि करवरिया ने लिया आशीर्वाद,समर्थकों ने किया जगह जगह स्वागत,
यूपी के कौशाम्बी पहुंचे पूर्व संसद कपिल मुनि करवरिया का जगह जगह स्वागत किया गया,पूर्व सांसद ने अपने पिता की स्थापित मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया।इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का आभार व्यक्त किया और अभिवादन किया।
पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया शुक्रवार को कौशाम्बी पहुंचे ,जहा भरवारी कस्बे में उनका स्वागत समारोह आयोजित किया गया जिसमे उनका जोरदार स्वागत किया गया।भरवारी कस्बे में एनडी कालोनी में एडवोकेट राम प्रकाश मिश्रा, दीपक पाण्डेय, पंकज केसरवानी, राकेश पाण्डेय ने माला पहना कर स्वागत किया।
इसके बाद पूर्व सासंद ने कादीपुर में बने अपने स्वर्गीय पिता वशिष्ठ नारायण करवरिया उर्फ भूख्खल महराज की मूर्ति स्थापित स्थल पर पहुंचे और माल्यार्पण कर उनसे आशीर्वाद लिया।इस मौके पर पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरिया ने कहा कि वे अपनों के बीच आने पर बेहद खुश हैं और ग्रामीण समाज से जुड़े रहना उनके लिए हमेशा गर्व की बात है।
इस दौरान पूर्व प्रधान संतोष तिवारी,अजय द्विवेदी, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिलीप पटेल, दया त्रिपाठी सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।








