कौशाम्बी:चोरी कर ई रिक्शा के पार्ट्स बेचने ले जा रहे एक चोर को लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चोरी कर ई रिक्शा के पार्ट्स बेचने ले जा रहे चोर को लोगो ने दौड़ा लिया,चोर सामान छोड़कर भाग निकला,लोगो ने दूसरे गांव में ग्रामीणों की मदद से चोर को पकड़ लिया,ग्रामीणों ने पकड़े गए चोर को पुलिस को सौंप दिया,पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा का है जहा के एक घर के बाहर खड़े दो ई रिक्शा को चोर बीती रात उठा ले गए। सुबह जब ई रिक्शा मालिक नरेश कुमार सरोज एवं राकेश कुमार सोनकर को ई रिक्शा चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी गई। जानकारी करने पर पता चला कि नरेश का ई रिक्शा बिसारा टावर के पीछे महुवा की बाग पड़ा हुआ है। ई रिक्शा की रिम समेत दो टायर, स्टेपनी, बैट्री एवं चार्जर गायब था। चोरों ने सामान खोलने के बाद ई रिक्शा पलटा दिया। जबकि राकेश के ई रिक्शा के डाला को मूरतगंज में बेंच दिया गया था।
ग्रामीणों ने खोजबीन के बाद पता किया कि कोखराज थाना क्षेत्र के रसूलपुर गिरसा पंडित गिरधारी लाल मेहता नगर वार्ड नं 5 का शातिर चोर साहिल बाल्मीकि ने अपने साथियों के साथ ई रिक्शा चोरी किया है। वह ई रिक्शा के पार्ट्स को दूसरे ई रिक्शा में लादकर बेचने के लिए भरवारी होते हुए मूरतगंज बाजार ले जा रहा है। भरवारी में गांव के लोगों ने पकड़ लिया लेकिन साहिल उन्हें चकमा देकर भागने लगा गांव के लोगों ने दौड़ा लिया। वह भागते हुए चमन्धा गांव पहुंच गया। वहीं पर उसे पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया।
ग्रामीणों का आरोप है कि चोर साहिल ने दशरथपुर गांव के रामरूप के ई रिक्शा की महीने भर पहले बैट्री खोल ले गया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।








