कौशाम्बी: सिराथू तहसील के बाहर प्रशासन ने रात में अतिक्रमण पर की बुलडोजर की कार्रवाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले ने सिराथू तहसील के बाहर सरकारी भूमि पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने गुरुवार की रात सख्त कार्रवाई की है।नायब तहसीलदार अतुल कुमार के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान सिराथू तहसील के बाहर लगे हुए ठेले,अस्थाई दुकानें और अन्य अतिक्रमण हटाए गए।
इस कार्रवाई के दौरान नायब तहसीलदार अतुल कुमार ने अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि तहसील परिसर और सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भविष्य में दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर संबंधित लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की है। उनका कहना था कि लंबे समय से अतिक्रमण के कारण क्षेत्र में अव्यवस्था और जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिससे लोगो को समस्या होती थी।








