कौशाम्बी: बर्थडे पार्टी में जमकर हुई मारपीट,कई युवकों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीटा,मारपीट की घटना CCTV में कैद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक होटल में चल रही बर्थडे पार्टी में जमकर मारपीट हुई है,कई युवकों ने मिलकर एक युवक को जमकर पीट दिया,मारपीट की यह घटना होटल में लगे हुए CCTV में कैद हो गई,होटल मालिक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गईं है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र में स्थित पंचम होटल की है जहा देर रात मूरतगंज के कृष्णा केसरवानी अपने साथियों के साथ बर्थडे पार्टी में आया हुआ था,बर्थडे पार्टी चल रही थी,तभी वहां कई लोग आ गए और मारपीट शुरू कर दी,कई युवकों ने मिलकर कृष्णा केसरवानी के साथ जमकर मारपीट कर दी,मारपीट में कृष्णा घायल हो गया है।मारपीट की यह घटना वहां पर लगे हुए CCTV में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
घटना की सूचना होटल के मालिक विकास कश्यप ने कोखराज थाना पुलिस से की है,शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।








