कौशाम्बी: भीषण अग्निकांड ने उजाड़ा गरीब का आशियाना, संवेदनशीलता की मिसाल बने नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज,पहुंचाई मदद,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद मंझनपुर क्षेत्र के भेलखा गांव में बीती रात हुए भीषण अग्निकांड ने एक गरीब परिवार को गहरे संकट में डाल दिया।पीड़ित बलराम लोधी के घर में अचानक लगी आग ने कुछ ही पलों में घर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलाकर राख कर दिया। इस हादसे में वर्षों की मेहनत से जुटाई गई गृहस्थी, कपड़े, अनाज और जरूरी सामान नष्ट हो गया, जिससे पीड़ित परिवार बेघर हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही नगर पालिका परिषद मंझनपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज (फौजी) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवीय संवेदना का परिचय दिया। उनके निर्देशन में नगर पालिका की ओर से पीड़ित परिवार को तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई गई, जिसमें खाने-पीने का सामान, ठंड से बचाव के लिए कंबल और आर्थिक सहायता शामिल रही।
नगर पालिका अध्यक्ष ने स्वयं पीड़ित परिवार से मिलकर उनका हाल जाना और इस कठिन समय में हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि आपदा की घड़ी में पीड़ितों के साथ खड़ा होना नगर पालिका परिषद की जिम्मेदारी है और भविष्य में भी जरूरत पड़ने पर हर सहयोग किया जाएगा।
नगर पालिका अध्यक्ष की इस त्वरित, संवेदनशील और मानवीय पहल से पीड़ित परिवार को बड़ी राहत मिली। वहीं गांव के लोगों ने भी इस सहयोग को सराहनीय बताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष की प्रशंसा की और इसे सच्ची जनसेवा करार दिया।








