मनरेगा का नाम बदलकर उसे समाप्त करने की साजिश कर रही भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसी एक दिन का उपवास रखकर जताएंगे विरोध

कौशाम्बी: मनरेगा का नाम बदलकर उसे समाप्त करने की साजिश कर रही भाजपा सरकार के खिलाफ कांग्रेसी एक दिन का उपवास रखकर जताएंगे विरोध,

केंद्र और उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई ग्रामीणों को 100 दिनों का रोजगार देने वाली महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना मनरेगा का नाम बदलकर उसको समाप्त करने की योजना बना रही है।

केंद्र सरकार द्वारा 90 प्रतिशत राज्य सरकारों को भुगतान दिए जाने के बावजूद मनरेगा का पिछले 11 सालों से सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं कर पाई है,वही अब भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा अब महज 60 प्रतिशत भुगतान किए जाने और प्रदेश सरकार द्वारा 40 प्रतिशत का भुगतान किए जाने के चलते और 125 दिन का काम देने की बात कहना अब इस योजना को बंद करने की कवायद की जा रही है।

इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ महासंग्राम अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता रविवार को चायल विधानसभा के चरवा में एक दिवसीय सामूहिक उपवास रखकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।उक्त जानकारी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव पाण्डेय ने दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor