गोबर खाद लेकर गंगा नदी पार कर रहा ऊंट नदी की छोटी धारा में फंसा,कड़ी मशक्कत के बाद ऊंट का किया गया रेस्क्यू

कौशाम्बी: गोबर खाद लेकर गंगा नदी पार कर रहा ऊंट नदी की छोटी धारा में फंसा,कड़ी मशक्कत के बाद ऊंट का किया गया रेस्क्यू,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कड़ा धाम में नदी के दूसरी तरफ प्रतापगढ़ जिले के कुंडा के गोतनी घाट में गंगा नदी की छोटी धारा में एक ऊंट फंस गया,गंगा के कछार में तरबूज लगाने के लिए ऊंट पर गोबर की खाद लादकर ले जा रहे थे तभी अचानक ऊंट का पैर फंस जाने के कारण ऊंट पानी में फंस गया, ऊंट चालक द्वारा काफी देर प्रयास करने के बाद भी नहीं निकल पाया।

गंगा नदी में ऊंट को फंसा हुआ देखकर सोनू सोनकर, गंगा गोमती अध्यक्ष व कड़ा धाम समाजसेवी विनय कुमार पांडेय ने अपने टीम के साथ गोतनी कुंडा प्रतापगढ़ के घाट पर पहुंचे,वहां पहुंच कर गंगा नदी में घुस कर स्वयं अपनी टीम के साथ रस्सी और बल्ली के माध्यम से कड़ी मेहनत के बाद सकुशल ऊंट को बाहर निकालने में सफल हुए, उसके बाद आग जला करके ऊंट को आग तपाई गई और उसका प्राथमिक उपचार किया गया।ऊंट के मालिक ने संस्था के सभी सदस्य का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान संस्था के अध्यक्ष विनय पंडा,सदस्य अमित गोताखोर, सोनू सोनकर, हिमांशु जायसवाल, कार्तिक मोदनवाल, पंकज निषाद, अमन निषाद, समीर निषाद, गणेश निषाद ,सनी निषाद आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor