माघ मेले को लेकर कौशाम्बी में एक हफ्ते का डायवर्जन रूट जारी,भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित,सीओ ट्रैफिक ने जीरो प्वाइंट का किया निरीक्षण,CCTV से हो रही निगरानी

कौशाम्बी: माघ मेले को लेकर कौशाम्बी में एक हफ्ते का डायवर्जन रूट जारी,भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित,सीओ ट्रैफिक ने जीरो प्वाइंट का किया निरीक्षण,CCTV से हो रही निगरानी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एसपी राजेश कुमार ने प्रयागराज में शुरू हुए माघ मेला 2025-26 के दृष्टिगत मकर संक्रांति एवं मौनी अमावस्या के पर्व पर जनपद से होकर गुजरने वाले यातायात का डायवर्जन प्लान जारी कर दिया है।यह डाइवर्जन आज रात 8 बजे से लागू हो जाएगा ।

सीओ ट्रैफिक सत्येंद्र तिवारी ने डाइवर्जन प्वाइंट का निरीक्षण किया,निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि माघ मेले को लेकर डाइवर्जन आज रात से लागू हो जाएगा और 19 जनवरी तक चलेगा,इस दौरान कानपुर से प्रयागराज की ओर आने वाले भारी वाहनों को कोखराज से बाईपास पर मोड दिया गया है, जो बाईपास से सीधे हण्डिया होते हुए वाराणसी की ओर भेजे जा रहे है।वही जनपद वाराणसी की ओर से जनपद कानपुर नगर की ओर जाने वाला यातायात हण्डिया बाई पास होते हुए कोखराज से कानपुर की ओर चले जायेगें।

कानपुर से प्रयागराज होकर औराई-मिर्जापुर की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कोखराज से बाईपास मार्ग पर मुडकर सीधे हण्डिया से औराई से दाहिने मुडकर चिल्ह होते हुए मिर्जापुर चले जाएंगे।

वही जनपद वाराणसी एवं जनपद कानपुर नगर, फतेहपुर से जनपद चित्रकूट जाने वाले वाहन कोखराज, सैनी, सिराथू, धाता, हिनौता मोड, महेवाघाट, राजापुर होते हुए चित्रकूट जायेगें।वही जनपद चित्रकूट से जनपद वाराणसी, फतेहपुर, कानपुर नगर की ओर जाने वाले वाहनों को राजापुर, महेवाघाट, हिनौता मोड, धाता, सिराथू, सैनी, कोखराज बाईपास होते हुए भेजे जा रहे है।वही CCTV से भी इसकी निगरानी की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor