कौशाम्बी: फांसी के फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव,मायका पक्ष ने हत्या कर शव लटकाने का लगाया आरोप,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक विवाहिता का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटकता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया,सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष के लोगों ने हत्या का शव को लटकाने का आरोप लगाया है,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के चपहुवा का है जहा रंजना देवी (27) पत्नी दिलीप गौतम के साथ लगभग 5साल पहले शादी हुई थी,रंजना का मायका संदीपन घाट थाना क्षेत्र के नसीपुर गांव में है ,रंजना के पिता रामलाल की बेटी थीं। मृतका की ढाई वर्ष की एक बेटी अनुप्रिया भी है।
ससुराल पक्ष के अनुसार, बुधवार को रंजना का अपने पति दिलीप से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इससे नाराज होकर रंजना ने देर शाम कमरे में खुद को बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
वही मृतका के मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। रंजना के मामा बुद्ध प्रकाश ने चरवा थाना पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि ससुराल वालों ने रंजना की हत्या कर उसके शव को फांसी पर लटकाया है।मायके पक्ष ने पुलिस को यह भी बताया कि रंजना के पति दिलीप का पड़ोस की एक महिला से संबंध था, जिसे लेकर पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। इस मामले को लेकर करीब एक वर्ष पहले पंचायत भी हुई थी, जिसमें सुलह समझौता कराया गया था। बावजूद इसके, दिलीप अपनी आदतों से बाज नहीं आता था और अक्सर उस महिला के पास जाता था।
इस पूरे मामले पर चरवा थाना प्रभारी का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।








