मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद,सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का किया घेराव,पुलिस ने दोनो पक्षों पर दर्ज की FIR

कौशाम्बी: मामूली बात पर दो पक्षों में विवाद,सैकड़ो ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का किया घेराव,पुलिस ने दोनो पक्षों पर दर्ज की FIR,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक टच हो जाने पर ग्राम प्रधान पक्ष और दूसरे पक्ष के बीच विवाद शुरू हो गया,विवाद बढ़ा तो पुलिस ने ग्राम प्रधान को पुलिस चौकी पर बैठा लिया,वही ग्रामीणों ने आरोपियों के घर पर चढ़ाई कर दी,विवाद बढ़ा तो पुलिस ने दिनों पक्षों के दर्जनभर लोगों पर कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।

मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर टेढ़ीमोड पुलिस चौकी अंतर्गत तरसौरा गांव है जहा के ग्राम प्रधान बलराम सिंह पटेल की बाइक में एक बोलेरो गाड़ी से टच हो गई,जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगो में बहस शुरू हो गई,उस दौरान दोनों पक्ष के लोग एकत्रित हो गए और आपस में पंचायत होने के बाद आपसी समझौता हो गया था।

इस दौरान किसी ने अफवाह फैला दी कि ग्राम प्रधान के लोगो ने आरोपी के घर पर चढ़ाई कर दी,सूचना पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्ष के लोगों को पुलिस चौकी लाई और पूछताछ किया,इसी दौरान दूसरे पक्ष के गुड्डू मिश्रा के साथ दर्जनों लोग पुलिस चौकी पहुंचे और ग्राम प्रधान को चौकी के अंदर ही पीट दिया,जिसके बाद प्रधान समर्थकों में आक्रोश हो गया और मामला बढ़ गया।

वही कई ग्रामीणों का आरोप है कि विवाद और मारपीट का वीडियो बनाने पर उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया।

पुलिस चौकी प्रभारी ने ग्राम प्रधान बलराम सिंह पटेल के और दूसरे पक्ष के गुड्डू मिश्रा सहित दोनों तरफ के दर्जनभर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया,जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है व्याप्त है और मुकदमा लिखे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस चौकी का घेराव कर दिया,पुलिस मामला सुलझाने में जुटी हुई है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor