कौशाम्बी: पुलिस व ई.आई.पी.आर. की बड़ी कार्रवाई, टोल प्लाजा के पास पकड़ा गया नकली यूरिया केमिकल का जखीरा,83 बाल्टी नकली केमिकल बरामद,
यूपी के कौशाम्बी जिले में थाना कोखराज क्षेत्र अंतर्गत टोल प्लाजा के पास नकली यूरिया केमिकल के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई सामने हुई है। ई.आई.पी.आर. टीम के अधिकारी पीयूष श्रीवास्तव एवं देवेन्द्र सिंह तथा थाना कोखराज पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर नकली यूरिया केमिकल से भरी 20 लीटर की 58 और 10 लीटर की 25 कुल 83 बाल्टियां जिसकी कीमत एक लखन से अधिक की बताई जा रही है, बरामद की हैं।
जिले में लंबे समय से क्षेत्र में नकली केमिकल की आपूर्ति की शिकायतें मिल रही थीं। सूचना के आधार पर ई.आई.पी.आर. अधिकारियों एवं कोखराज पुलिस ने संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया, जिसमें टोल प्लाजा के पास संदिग्ध वाहन को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकली यूरिया केमिकल बरामद हुआ, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
EIPR कंपनी मुंबई के इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कि बरामद केमिकल का प्रयोग औद्योगिक एवं व्यावसायिक उपयोग के नाम पर किया जा रहा था, जिससे जनस्वास्थ्य और पर्यावरण को गंभीर खतरा हो सकता था। नकली यूरिया केमिकल को गाड़ियों मे डालने से गाड़ियों के इंजन सीज हो जा रहे है। पकड़े गए केमिकल की जांच हेतु नमूने प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं। इस कार्रवाई से नकली केमिकल के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी का माहौल है।
EIPR कंपनी मुंबई के इनवेस्टिगेटिव ऑफिसर पीयूष श्रीवास्तव की शिकायत पर कोखराज थाना पुलिस ने मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है तथा नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।








